iQOO Neo 10 – आज के समय में अगर देखा जाए तो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आ रहे है जहा आप भी यदि स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तब आप एक दम सही पोस्ट पर आये है जहा आज इस पोस्ट में मेने आपको iQOO Neo 10 के बारे में बताया हुआ है जहा पर आप आसानी से इस फ़ोन के सभी फीचर को देख कर सकते है और फ़ोन के बारे में जानकारी ले सकते है।
iQOO Neo 10 के बारे में पूरी जानकारी
iQOO का नया फोन iQOO Neo 10 अब मार्केट में आ गया है और लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे जबरदस्त फीचर मिलते हैं जो हर किसी के काम के हैं चाहे आप गेम खेलते हों या फोटो वीडियो का शौक रखते हों या फिर दिनभर फोन पर काम करते हों ये फोन हर चीज में आगे है
Desing
iQOO Neo 10 का डिजाइन एकदम तगड़ा है इसका आगे का हिस्सा ग्लास का है और पीछे प्लास्टिक का इसमें दोनों तरफ नैनो सिम लग सकते हैं इसका वजन करीब दो सौ छह ग्राम है और ये हाथ में पकड़ने पर भारी नहीं लगता साथ ही ये धूल और पानी से थोड़ी बहुत हिफाजत कर सकता है।
Screen
फोन में साढ़े छह इंच से थोड़ी बड़ी स्क्रीन दी गई है जो AMOLED टाइप की है यानी कलर और ब्राइटनेस जबरदस्त है इसमें एक सेकेंड में बहुत बार स्क्रीन बदलती है जिससे गेम खेलते या वीडियो देखते समय सब कुछ बहुत स्मूद लगता है इसकी ब्राइटनेस इतनी ज्यादा है कि धूप में भी साफ दिखाई देता है।
Processor
iQOO Neo 10 में नया Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर लगाया गया है जो आज के टाइम में सबसे तेज प्रोसेसर में से एक है गेम खेलना हो या कई ऐप एक साथ चलानी हो सब कुछ बहुत ही तेजी से होता है और इसमें जो ग्राफिक्स वाला पार्ट है वो भी बहुत दमदार है जिससे गेमिंग का मजा और भी बढ़ जाता है।
Oprating System
इसमें Android 15 सिस्टम दिया गया है और कंपनी कहती है कि तीन साल तक इसके अपडेट मिलते रहेंगे यानी जल्दी पुराना नहीं लगेगा।
Ram & Storage
इस फोन में चार वेरिएंट मिलते हैं एक में 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम है दूसरे में 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम तीसरे में 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और चौथे में 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम जिनमें 256 और 512 जीबी वाले फास्ट स्टोरेज टेक्नोलॉजी से आते हैं जिससे फोन बहुत जल्दी चीजें ओपन करता है।
Camera
इस फोन के पीछे दो कैमरे लगे हैं पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसमें OIS टेक्नोलॉजी है जिससे फोटो और वीडियो हिलते नहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो वाइड फोटो लेने के काम आता है सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जिससे 4K वीडियो भी बनाया जा सकता है।
Battery
इसमें सात हजार एमएएच की बैटरी मिलती है जो पूरे दिन तो क्या दो दिन तक चल सकती है साथ ही इसमें 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है जिससे फोन सिर्फ पंद्रह मिनट में पचास प्रतिशत और पूरे छत्तीस मिनट में फुल चार्ज हो जाता है
इसमें रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जैसी खास सुविधाएं भी मिलती हैं।
5G Connectivity
फोन में WiFi 7 ब्लूटूथ 5.4 NFC जीपीएस सब कुछ है साथ ही इसमें इंफ्रारेड पोर्ट भी है जिससे आप टीवी या एसी कंट्रोल कर सकते हैं फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है।
Audio Quality
इस फोन में दो स्पीकर लगे हैं यानी स्टीरियो साउंड मिलता है जिससे गाने वीडियो और गेम की आवाज बहुत साफ और तेज सुनाई देती है हालांकि इसमें 3.5mm वाला जैक नहीं है लेकिन वायरलेस ईयरफोन के लिए एकदम सही है।
यह फोन चार रंगों में आता है लाल जो इंफर्नो रेड कहा जाता है सिल्वर जैसा टाइटेनियम क्रोम ऑरेंज जैसा ब्लेज ऑरेंज और काला यानी ओनिक्स ब्लैक हर कलर बहुत ही स्टाइलिश लगता है।
अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें शानदार प्रोसेसर अच्छा कैमरा लंबी चलने वाली बैटरी और शानदार चार्जिंग हो और वो देखने में भी मस्त लगे तो iQOO Neo 10 आपके लिए एकदम सही फोन हो सकता है ये फोन गेम खेलने वालों फोटो वीडियो बनाने वालों और दिनभर फोन पर काम करने वालों के लिए बहुत ही बढ़िया है।
कुल मिलकर अगर कहा जाए तो इस बजट में यह एक शानदार फ़ोन हो सकता है जहा यदि आप गेम को ही अगर टारगेट कर रहे है या फिर आपको काफी ज्यादा गेम खेलना पसंद है तब आप इस फ़ोन को बिना सोचे समझे ले सकते है। इसके अलावा हमने और भी काफी फ़ोन के बारे में पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है जहा से आप और अन्य भी फ़ोन के बारे में देख सकते है।
Also read –
- Motorola Edge 60 Pro : धाकड़ 5G फ़ोन लोगों के बीच प्रीमियम लुक के साथ हुआ लॉन्च, बेहद पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा 12GB रैम
- 200MP के दमदार कैमरे, 16GB रैम, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जर के साथ – Redmi का नया 5G फोन हुआ लॉन्च
Last Words- मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी जहा इस पोस्ट में मेने आपको iQOO Neo 10 के बारे में जानकारी दी है और आप इसके अलावा इस पोस्ट के बारे में किसी भी सवाल या कोई सुझाव देना चाहते है तब आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।