ग़रीबों के आए अच्छे दिन ! BGauss C12 के आसमान से गिरे दाम, 100km की लंबी रेंज, ₹5000 की छूट में लो डबल धमाके ऑफ़र का मज़ा

By
On:

BGauss C12: आज के समय में अगर देखा जाये तो इलेक्ट्रिक स्कूटर का जमाना आ गया है जहा पर आपको एक बार केवल गाड़ी लेना है और इसी के साथ कोई पेट्रोल डलवाने का झंझट भी नहीं बस एक बार चार्ज लगाओ उसके बाद गाड़ी को आराम से घुमाओ परन्तु यदि आप भी एक गाड़ी लेने का सोच रहे है तब आपको यह गाड़ी भी एक बार देखना चाहिए जहा यदि आपको एक सही बजट में सही गाड़ी लेना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

इंजन (मोटर पावर)

BGauss C12 एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो न सिर्फ स्टाइल में आगे है बल्कि इसकी मोटर भी काफी दमदार है। इसमें 2500 वॉट की पावरफुल मोटर दी गई है जो शहर की राइडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह स्कूटर न ज्यादा आवाज करता है, न वाइब्रेशन बस एकदम स्मूद तरीके से चलता है। अगर आप रोज ऑफिस या मार्केट का सफर करते हैं तो इसकी टॉप स्पीड 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा काफी है।

ब्रेक्स

अब बात करते हैं ब्रेकिंग की – इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम यानी CBS के साथ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। ये ब्रेकिंग सिस्टम खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि जब आप ब्रेक लगाएं तो स्कूटर बैलेंस बना रहे और जल्दी रुके। अगर आपके घर में कोई नया राइडर भी इसे चलाता है, तो भी ब्रेक्स काफी सेफ और कंट्रोल में हैं।

सस्पेंशन

BGauss C12 का सस्पेंशन सिस्टम वाकई तारीफ के लायक है। सामने टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है, जिससे छोटे-मोटे गड्ढे और खराब रास्तों पर भी स्कूटर बिना झटकों के निकल जाता है। लंबे सफर पर भी राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों को कंफर्ट मिलता है।

आकार और डिजाइन (डायमेंशन्स)

ये स्कूटर दिखने में जितना स्टाइलिश है, उतना ही प्रैक्टिकल भी है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस अच्छा है, जिससे स्पीड ब्रेकर पर टकराने की टेंशन नहीं रहती। डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट लुक काफी प्रीमियम लगता है, और कलर ऑप्शन भी यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।

वारंटी

BGauss C12 की खास बात है इसकी वारंटी। कंपनी इसमें 3 साल या 36,000 किलोमीटर की वारंटी देती है, जो मोटर और बैटरी दोनों पर लागू होती है। यानि अगर आप स्कूटर को रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो भी तीन साल तक कोई टेंशन नहीं और चाहें तो एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा भी ले सकते हैं।

फीचर्स

अब बात करते हैं फीचर्स की इसमें एक शानदार डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड और रिमोट लॉक जैसी कई स्मार्ट सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा एंटी-थेफ्ट अलार्म और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स इसे स्मार्ट स्कूटर की कैटेगरी में ला देते हैं।

स्टोरेज

BGauss C12 में अंडरसीट स्टोरेज काफी अच्छा है। आप आराम से एक मीडियम साइज़ हेलमेट, चार्जर या डेली यूज़ की चीज़ें रख सकते हैं। साथ ही फ्लैट फुटबोर्ड और फ्रंट हुक इसे और ज़्यादा काम का बना देते हैं, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो रोज़मर्रा की चीजें स्कूटर से ढोते हैं।

रेंज

इस स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने पर लगभग 85 से 90 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यानी एक बार चार्ज किया और पूरे दिन बिना सोचे घूम सकते हैं। चार्जिंग टाइम करीब 4 से 5 घंटे है, जो घर में रातभर चार्ज करने के लिए एकदम सही बैठता है।

प्राइस

अब सबसे अहम बात इसकी कीमत। BGauss C12 की ऑन-रोड कीमत लगभग ₹1 लाख से ₹1.10 लाख तक है, जो स्टेट सब्सिडी के हिसाब से थोड़ी कम-ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़े –

अंतिम शब्द – मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी जहा मेने आपको BGauss C12 के बारे में बताया हुआ है यदि आप को हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तब आप हमें इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है इसी के साथ यदि आप का हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है या फिर सवाल है तब आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment