Hero Vida VX2: हीरो का नाम कौन नहीं जनता तब से लेकर आज तक हीरो ने एक से बढ़कर एक गाड़िया बनाई है जहा अब हीरो की स्कूटी भी काफी ज्यादा फीचर की आ रहा है और अभी के मार्किट में हीरो ने अपनी नई स्कूटर लांच कर दी है जहा यदि आप भी एक नई स्कूटी लेने का मन बना रहे है
तब आपको इस पोस्ट में मेने एक नई स्कूटी के बारे में बताया हुआ है जहा से आप इसकी साड़ी डिटेल देख सकते है साथ ही साथ आपके लिए यह स्कूटी बेस्ट है या नहीं यह भी मेने बनाया हुआ है। तो चलिए पोस्ट पर फिर आगे बढ़ते है

Engine
Vida V2 में जो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वो भले ही आवाज नहीं करती, लेकिन इसका असर आप महसूस करेंगे। 0 से बढ़िया स्पीड तक ये इतनी स्मूद चलती है कि राइड का मज़ा दोगुना हो जाता है। शहर की ट्रैफिक हो या सुबह ऑफिस की भागदौड़ Vida V2 हर मोड़ पर साथ निभाता है, बिना पेट्रोल की चिंता के।
Brakes
Hero ने सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया है। Vida V2 में कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है जो दोनों ब्रेक्स को बैलेंस करके स्कूटर को तुरंत और सुरक्षित रोकता है। खास बात ये है कि ये तकनीक नए राइडर्स के लिए भी काफी फायदेमंद है कहीं भी, कभी भी स्कूटर कंट्रोल में रहेगा।
Suspension
हमारी सड़कों की हालत आप जानते ही हैं गड्ढे, स्पीड ब्रेकर, उबड़-खाबड़ रास्ते। लेकिन Vida V2 का सस्पेंशन सेटअप इन सबसे निपटने में माहिर है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक – यानी हर राइड, चाहे जितनी भी लंबी हो, आरामदायक बनेगी ही।
Dimensions
Vida V2 की डिज़ाइन बिलकुल मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक है लेकिन इसका वज़न बहुत ही हल्का है, जिससे इसे चलाना और पार्क करना दोनों बेहद आसान हो जाता है। लड़कों के लिए स्टाइल और लड़कियों के लिए हैंडलिंग – दोनों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है।
Warranty
Hero Vida V2 के साथ आपको मिलती है 3 साल या 30,000 किमी की बैटरी वारंटी और मोटर की भी 3 साल की गारंटी। यानी एक बार खरीद लिया, फिर तीन साल तक आपको कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं ना मेंटेनेंस का डर, ना बैटरी के फेल होने का झंझट।
Features
Vida V2 सिर्फ स्कूटर नहीं, एक स्मार्ट मशीन है। इसमें डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो आपकी हर जानकारी एक झलक में दे देता है। OTA अपडेट्स, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, कीलेस स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स सब कुछ यहां मौजूद है। ये स्कूटर आपकी सोच से आगे की टेक्नोलॉजी लेकर आया है।
Storage
Vida V2 में आपको ड्यूल रिमूवेबल बैटरी मिलती है यानी चार्जिंग पॉइंट तक जाने की ज़रूरत नहीं, बस बैटरी घर में लगाएं और चार्ज करें। अंडरसीट स्टोरेज भी काफी अच्छा है हेलमेट, बैग या ग्रॉसरी तक रखने की पूरी जगह दी गई है।
Mileage
Vida V2 की IDC क्लेम्ड रेंज 110 किलोमीटर है, और रियल वर्ल्ड में ये आराम से 85-90 किलोमीटर चल जाती है। यानी दिनभर के काम जैसे ऑफिस, मार्केट, जिम, और घर सब कुछ एक ही चार्ज में हो जाता है। और सबसे बड़ी बात हर किलोमीटर पर जीरो खर्च।
Price
Hero Vida V2 की कीमत एक्स-शोरूम करीब ₹1.00 लाख से ₹1.05 लाख के बीच है। लेकिन FAME-II सब्सिडी और राज्य की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के हिसाब से ये कीमत और कम हो सकती है। EMI प्लान्स भी हैं जिससे आप इसे कम डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं।
यदि आप सच में एक सकती लेने का मन बना चुके है तब आप इस बाइक को ले सकते है जहा पर यदि आप और भी बाइक के बारे में जानना चाहते है तब आप हमारे और भी बाइक से सम्बंधित पोस्ट को पढ़ सकते है जहा हमने अलग अलग बाइक के बारे में बताया हुआ है और पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है।
यह भी पढ़े –
- पापा की परियो की पहली पसंद! जबरदस्त माइलेज और कम कीमत वाली Suzuki Access 125 ₹2500 में अभी बुक करे
- TVS iQube: अब शहर की सैर होगी बिना पेट्रोल के,TVS ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर यहाँ देखे पूरी जानकारी
अंतिम शब्द – आज मेने इस पोस्ट में माध्यम से आपको Hero Vida VX2 के बारे में जानकारी दी है जहा मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी
इसी के साथ यदि आपका इस पोस्ट को लेकर किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। हम जल्दी से जल्दी आपके सभी सवालो के जवाब देंगे।