iQOO Neo 10: सस्ता हुआ iQOO का आकर्षक 5G स्मार्टफ़ोन, 8GB रैम, 90W फ़ास्ट चार्जर के साथ मिलेगा 6000mAh की बैटरी

By
On:

iQOO Neo 10: काफी ज्यादा फ़ोन आने के बाद मार्किट में यह चुनना काफी कठिन हो गया है की अब कौन सा फ़ोन ले और कौन सा नहीं ले परन्तु यदि आप हमारी पोस्ट पर है तब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है जहा मेने इस पोस्ट में आपको iQOO Neo 10 के बारे में बताया हुआ है और यदि आप सच में मन बना चुके है आपको कोई न कोई फ़ोन लेना ही है तब आप इस फ़ोन के बारे में नीचे जानकारी देख सकते है।

iQOO Neo 10 के बारे में जानकारी

FeatureDetails
Display6.78″ AMOLED, 1260 × 2800 pixels, 144Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 4 (4nm), Octa-core
GPUAdreno 825
RAM Options8GB / 12GB / 16GB LPDDR5X
Storage Options128GB / 256GB / 512GB UFS 4.1
Main CameraDual: 50MP (wide, OIS) + 8MP (ultrawide)
Front Camera32MP (wide), supports 4K video
Battery7000mAh, 120W fast charging
Operating SystemAndroid 15 with Funtouch OS
Build & DesignGlass front, plastic back, IP65 water/dust resistant
Dimensions163.7 × 75.9 × 8.1 mm, 206g
ConnectivityWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C, GPS, NavIC
Colors AvailableInferno Red, Titanium Chrome, Blaze Orange, Onyx Black
Extra FeaturesStereo speakers, under-display fingerprint sensor, 7K VC cooling system

डिस्प्ले

इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो न सिर्फ बड़ी है बल्कि बेहतरीन क्लैरिटी और कलर भी देती है। इसका 144Hz का रिफ्रेश रेट और 1260 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन इसे वीडियो देखने, गेम खेलने और स्क्रॉल करने के लिए काफी स्मूद बनाता है।

प्रोसेसर

इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। चाहें आप भारी ऐप्स इस्तेमाल कर रहे हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, सब कुछ स्मूद और बिना किसी लैग के चलता है।

कैमरा

फोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर (OIS के साथ) और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी और क्लियर वीडियो कॉलिंग का अनुभव देता है।

बैटरी

इस फोन की सबसे खास बात है इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी। एक बार चार्ज करने पर आप पूरे दिन बिना टेंशन के काम कर सकते हैं। और जब चार्ज करने की जरूरत हो, तो 120W फास्ट चार्जिंग कुछ ही मिनटों में बैटरी को भर देती है।

5G कनेक्टिविटी

5G सपोर्ट के साथ आपको हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलता है। वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉलिंग सब कुछ बिना किसी रुकावट के होता है।

रैम और स्टोरेज

यह डिवाइस 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। मतलब आप चाहे जितनी बड़ी फाइल्स रखें या भारी टास्क चलाएं, सबकुछ बिना परेशानी के हो जाएगा।

फिंगरप्रिंट सेंसर

स्क्रीन के नीचे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है, जो न सिर्फ तेज़ और सिक्योर एक्सेस देता है बल्कि फोन के डिजाइन को भी प्रीमियम बनाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

यह Android 15 पर चलता है और इसमें Funtouch OS का यूजर इंटरफेस दिया गया है, जो कि कस्टमाइजेबल और स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

ऑडियो

फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर लगे हैं, जिससे साउंड क्वालिटी काफी जबरदस्त मिलती है। म्यूजिक हो, वीडियो हो या गेमिंग हर बार आपको दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।

अंतिम शब्द – आज मेने आपको इस पोस्ट के माध्यम से iQOO Neo 10 के बारे में जानकारी दी है जहा मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी और इसी के साथ यदि आप को यह फ़ोन अच्छा नहीं लगा है तब आप दूसरे फ़ोन के बारे में भी देख सकते है। इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment