vivo V50e: आज आपके लिए एक खास फ़ोन लेकर आया हु जहा आप भी यदि अपना मन बना रहे है एक नया फ़ोन लेने का तब आप इस फ़ोन को भी चेक कर सकते है जहा इस फ़ोन में आपको एक शानदार कैमरा देखने को मिल जाता है और साथ ही आप को इस कैमरा में अलग अलग मोड़ में फोटो लेने का भी फीचर मिलता है।
हम जब भी किसी फ़ोन के ऊपर पोस्ट लिखते है तब उस फ़ोन के बारे में सारी जानकारी पोस्ट में उपलब्ध करवाते है जहा हम सभी जानकारी को अलग अलग माध्यम से देखते है और आपको एक दम सटीक जानकारी देते है।
vivo V50e फ़ोन के बारे में जानकारी
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
लॉन्च डेट | 10 अप्रैल 2025 (रिलीज़ – 17 अप्रैल 2025) |
बॉडी | 163.3 x 76.7 x 7.4/7.6 mm, 186g, IP68/IP69 |
डिस्प्ले | 6.77″ AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1800 निट्स |
प्रोटेक्शन | Diamond Shield Glass |
प्रोसेसर | Dimensity 7300 (4nm), Octa-core, Mali-G615 |
ओएस | Android 15, Funtouch 15 |
रैम/स्टोरेज | 8GB RAM + 128GB/256GB (UFS 2.2) |
मेन कैमरा | 50MP (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड |
सेल्फी कैमरा | 50MP, 4K वीडियो |
बैटरी | 5600mAh, 90W फास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग |
ऑडियो | स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm जैक नहीं |
कनेक्टिविटी | WiFi, BT, GPS, USB-C, NFC नहीं |
सेंसर | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, कम्पास आदि |
कलर ऑप्शन | सैफायर ब्लू, पर्ल व्हाइट |
कीमत | ₹28,999 |
डिस्प्ले
Vivo V50e में 6.77 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसका मतलब है कि आप चाहे वीडियो देख रहे हों, सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हों या गेम खेल रहे हों हर मूवमेंट एकदम स्मूद दिखाई देगा।
फोन में HDR10 प्लस सपोर्ट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस भी दी गई है जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन एकदम साफ दिखाई देती है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Diamond Shield Glass की प्रोटेक्शन मिलती है।
प्रोसेसर
इस फोन में MediaTek का Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह न सिर्फ फास्ट है बल्कि बैटरी की बचत भी करता है।
फोन में Octa core प्रोसेसर और Mali G615 GPU है जिससे गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग सब कुछ बेहद स्मूद चलता है।
कैमरा
कैमरे की बात करें तो Vivo V50e में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है
जिससे वाइड शॉट्स लेना आसान हो जाता है। वहीं फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का दमदार सेल्फी कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यानी वीडियो कॉल्स, रील्स और व्लॉगिंग के शौकीनों के लिए यह फोन एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है।
बैटरी
Vivo V50e में 5600mAh की बैटरी दी गई है जो आराम से एक दिन से ज्यादा चल सकती है। फोन के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे कुछ ही मिनटों में फोन काफी हद तक चार्ज हो जाता है। इतना ही नहीं इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी है जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।
5G कनेक्टिविटी
एक चीज जो थोड़ी चौंकाने वाली है वह यह कि Vivo V50e में 5G सपोर्ट नहीं है। हालांकि बाकी सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे WiFi, Bluetooth, GPS और USB C इसमें दिए गए हैं। अगर आप खासतौर पर 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो यह बात ध्यान में रखनी होगी।
रैम और स्टोरेज
फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट UFS 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी पर चलते हैं जिससे डेटा फास्ट ट्रांसफर होता है और ऐप्स जल्दी लोड होती हैं। इसमें मेमोरी कार्ड का स्लॉट नहीं है।
ऑडियो
फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो न सिर्फ तेज है बल्कि काफी सटीक भी है। ऑडियो की बात करें तो Vivo V50e में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं
जो म्यूजिक और वीडियो देखने के अनुभव को काफी बेहतर बना देते हैं। हालांकि 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है लेकिन USB C पोर्ट से हेडफोन इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। यह यूआई काफी कस्टमाइज़ेबल और क्लीन है। इसमें आपको मल्टीटास्किंग सपोर्ट, थीम्स, ऐप लॉक और कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
Last Words – मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी इस फ़ोन की जानकारी में यदि आपको किसी भी तरह की कोई गलती लगती है
या फिर किसी भी तरह का पोस्ट से सम्बंधित सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी से जल्दी आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिस करेंगे।
Releted Post: